Saturday, July 2, 2011

हांड़ी काठ की चढ़ाएगा कब तक ! (तरही मुशायरा जुलाई, ११)


# # #
धोया निचौड़ा सुखाया के पहना,
तू मुझे आज़मायेगा कब तक !

जोगी भगाया भरमाया अन्ना
पब्लिक को बहकायेगा कब तक !

नाम ले ले कर जम्हूरियत का,
चेहरा तू ये छुपायेगा कब तक !

ख़त्म हुए दिन इजारेदारी के
खैर तू अपनी मनायेगा कब तक !

खुल चुकें है राज सारे के सारे,
हांड़ी काठ की चढ़ाएगा कब तक !

No comments:

Post a Comment