# # #
बाद आधी रात
जब भीलड़खड़ाते कदमों से
दारू की बास मुंह में
लिएलौट कर
लाल बत्ती इलाके से
आता था
घरऔर
कहता था :
“घुटन हो रही है-बदजात !
खोल दो
दरीचा ताकिराहत देताज़ा हवा
.”
खोल कर
बंद खिड़की को
तकती थीचाँद तारों कोसर-ए-दामन-ए-शब,
लगाती थी
लाल दवा
चोटों परजो नवाजी थी
उस ज़ालिम ने
और
सुना करती थीउसके बरहना
खर्राटों को..
महसूस होती थीघुटन
उस कफस मेंउसको भी
जो
ख़िताब था
उस हरीम का ही नहीं
उसकी
दस्त-ए-ग़म
जिन्दगी
का भी,
नौहे
उसके जाग जाग करहो कर
निढाल कशाकश-ए-मर्ग-ओ-जिंदगी से,
देते थे आवाज़
बार बार:
आओ !
बचाओ मुझको
खिजां के बेमहर
तल्ख़ एहसास से
....
आया था अचानक
कोई ऐसा
राहों में उसके
जिसे
आया था दिल उसके
सोच,
अंदाज़
और
वुजूद पे,
दे रह थासुकून
बन कर
शरीक-ए-ग़म-खुदाई
उसका...
उसकी चाहत
ले आई थीबहार-
ए-
गुल सूखे बियावां
सहरा में,
बखेर रहे थेखुशबुएँ अपनी लाखों सुर्ख गुलाब...
लगने लगा थाउसको
किया है करमखुदा ने
उस पर,
दिया है झोंकाठंडी हवा काखोलकर
बंद दरीचेउसकी तंग जिंदगी के
और
दी है निजात
उस जानलेवा
घुटन से.....
फिर एक दिन
वही सय्याद
ले आया थासंग
अपने ‘समाज’
नाम के
बाहुबली को,
जो
था अपाहिज़और
चलता था
बैसाखियों पर....
कहलाती थी‘
मजहब’
एक बैसाखी
जो देती थी दुहाई फ़र्ज़ की
बार बार ,
नाम दूसरी का
थाकानून जो
साबित करने
'
होने'
कोउसकी
घुटन के देता था सजाबरसों की,
तरेरे
लाल लाल आँखें
वो बाहुबली
कभी इस बैसाखी से
कभी उस बैसाखी से
चोट पहुंचाता था
उसको
और
करता था तकरीरउसको
ताजिंदगी
मन्कूहा बने रहने की.....
बेगैरत,
बेवफा,
बेहया
न जाने क्या क्या
नामों से
जा रह था
पुकारा उसको,
जिसका असल
हकदार था
वो आदमी जो
खड़ा थापकडे हुए हाथ
उस ‘समाज’ का
जो
उस वक़्तसोया हुआ था
नींद
गफलत की
घुट रह था
जब उस बदबूदारअँधेरी जिंदगी मेंदम किसी का.....
सुर्खियाँ थीअगले दिन के
अख़बार की :
‘नाजायज रिश्तों ने दो की जान ली.’
‘विवाहेतर सम्बन्ध-प्रेमियों की आत्महत्या'
‘लव ट्राएंगल: टू डेड' ....
‘समाज’ के इजारेदार
हो रहे थेफिक्रमंद
‘
सोसाइटी’
में गिरती हुई‘
मोरल वल्युज’
के लिए,
और
वो दोनों
मोहब्बत करनेवाले
लिए हाथों में हाथ
एक दूजे का,
सांसों कि सांसत से
आज़ाद
सो रहे थेबेखबर
एक
नींद
लम्बी सी.....
करीब ही
बज रहा था
रेडियो परमल्लिका-ए-तरन्नुम
नूरजहाँ का नगमा
“खुदा खुद प्यार करता है
मुहब्बत इक इबादत है”
मायने:दरीचा=Window.
सर-
ए-
दामन-
ए-
शब=
Last part of the night. बरहना=Naked. कफस=Cage. हारीम=Four Walls of a house.दस्तेगम=Jungle of sorrows. निढाल=Exhausted. खिजा=fall,patjhad. तल्ख़=Bitter.अंदाज़=Manners/
Mannerism. वुजूद=
Existence. शरीकेगम-खुदाई=Involved in the miseries of world. सुकून=Mental peace. बियाबां=Desert, Forest. सहरा=Desert.
बहरेगुल=Season of flowers. सुर्ख=Red. करम=Generosity. सय्याद=Hunter, Fowler.
बैसाखियाँ=Crutches. मजहब=Religion फ़र्ज़=Duty मनकूहा=Wife. अर्धांगिनी.
तकरीर=Speech. बेगैरत=Shameless.बेवफा=Unfaithful.बेहया=Shameless.नाजायज=Illegitimate. इजारेदार=Monopolist, ठेकेदार.फिक्रमंद=Worried. इबादत=Worship.कशाकश-ए-मर्गो-जिंदगी= Struggle of life and death(जिंदगी-मौत से जूझना).नौहे=mourning/विलाप।