Tuesday, September 11, 2012

ना रास आई...


# # #
आते ही
कड़ी धूप 
हो गयी 
जुदा 
मेरी परछाईं,
वक़्त की बात
यारी मेरी
ना रास आई...

सो जा !
ना आएगा वो 
जुदा होने वाला,
रात का 
आखरी तारा भी 
तो अब है 
चला जाने वाला.....


No comments:

Post a Comment