# # #
खाहमखाह बदनाम हुई किस के लिए ?
ज़फाओं को माना था वफ़ा उसके लिए
रिया को जाना था फलसफा उसके लिए
सबको किया था बेपायाँ खफा उसके लिए
दरपेश गुमनाम हुई किस के लिए ?
खाहमखाह बदनाम हुई किस के लिए ?
म़र मर के वो जीयी थी उस के लिए
मय मोहब्बत की पीयी थी उस के लिए
कतरने दिल की सीयी थी उस के लिए
तूदा-ए-ख़ाक सरे आम हुई किस के लिए ?
खाहमखाह बदनाम हुई किस के लिए ?
महफ़िल में हुई थी वो रोशन उस के लिए
बनी थी खिला खिला गुलशन उसके लिए
दीगर थे शेख-ओ-बहमन उसके लिए
सबूकश सुबहो शाम हुई किसके लिए
खाहमखाह बदनाम हुई किस के लिए ?
रिया=पाखण्ड, बेपायाँ= असीम,दरपेश= उपस्थित, तूदा-ए-ख़ाक=मिटटी का ढेर, दीगर=अन्य, सबूकश=पक्की शराबी
खाहमखाह बदनाम हुई किस के लिए ?
ज़फाओं को माना था वफ़ा उसके लिए
रिया को जाना था फलसफा उसके लिए
सबको किया था बेपायाँ खफा उसके लिए
दरपेश गुमनाम हुई किस के लिए ?
खाहमखाह बदनाम हुई किस के लिए ?
म़र मर के वो जीयी थी उस के लिए
मय मोहब्बत की पीयी थी उस के लिए
कतरने दिल की सीयी थी उस के लिए
तूदा-ए-ख़ाक सरे आम हुई किस के लिए ?
खाहमखाह बदनाम हुई किस के लिए ?
महफ़िल में हुई थी वो रोशन उस के लिए
बनी थी खिला खिला गुलशन उसके लिए
दीगर थे शेख-ओ-बहमन उसके लिए
सबूकश सुबहो शाम हुई किसके लिए
खाहमखाह बदनाम हुई किस के लिए ?
रिया=पाखण्ड, बेपायाँ= असीम,दरपेश= उपस्थित, तूदा-ए-ख़ाक=मिटटी का ढेर, दीगर=अन्य, सबूकश=पक्की शराबी
No comments:
Post a Comment