महात्मा गाँधी ने कहा था, "आध्यात्म के लिए पहली चीज है निर्भयता. कायर कभी नैतिक नहीं हो सकते." और गेटे (जर्मन कवि) ने कहा था, "कायर तभी धमकी देता है जब वह सुरक्षित होता है."
# # #
यदि मैं
करती नहीं
रचनात्मक
विरोध
किसी अपने की
गलत हरक़त का,
या तो
नहीं मैं
हितैषी उसकी
अथवा
हूँ मैं
एक कायर.
Wednesday, January 19, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment