# # #
पूछ बैठा
झोंका
हवा का
पेड़ के
वाचाल
पत्तों से,
"अरे !
आता हूँ मैं
जब ही
करते हो
क्या तभी
चर्चा-विचर्चा
तुम सब ..?"
बोल उठे
पत्ते,
"आदत नहीं
हमें
कानाफूसी की
पीठ के पीछे..."
पूछ बैठा
झोंका
हवा का
पेड़ के
वाचाल
पत्तों से,
"अरे !
आता हूँ मैं
जब ही
करते हो
क्या तभी
चर्चा-विचर्चा
तुम सब ..?"
बोल उठे
पत्ते,
"आदत नहीं
हमें
कानाफूसी की
पीठ के पीछे..."
No comments:
Post a Comment