# # #
ताम्बे के
कलश ने
कहा माटी के
घड़े से
यार ! मेरे में भरा
नीर
रहता है
इतना गरम
क्यूँ...
और
तुझ में रहा
पानी
हो जाता
इतना शीतल
क्यूँ...
बोला था घड़ा :
सुन सरदार !
मैं देता हूँ
जगह
जल को
अंतर
अपने में
और
रखता है तू
उसको
अपने से
अंतर में...
ताम्बे के
कलश ने
कहा माटी के
घड़े से
यार ! मेरे में भरा
नीर
रहता है
इतना गरम
क्यूँ...
और
तुझ में रहा
पानी
हो जाता
इतना शीतल
क्यूँ...
बोला था घड़ा :
सुन सरदार !
मैं देता हूँ
जगह
जल को
अंतर
अपने में
और
रखता है तू
उसको
अपने से
अंतर में...
No comments:
Post a Comment