Sunday, April 25, 2010

नहीं समीप प्रभु के : 'महकती प्रीत सीरीज'

(इलियट की कृतियाँ का रूपांतरण : प्रीती और महक का साँझा प्रकल्प)

# # #

अंतहीन अविष्कार,
अनंत प्रयोग
करें सुविज्ञ
गति के विषय में,
ना कराएं भान किन्तु
परम स्थिरता का.....

ज्ञान दें
संभाषण का
पर
ना कराये बोध
मौन का.......

पदों में तो हुए
बहुज्ञ
और
शब्द के प्रति रहे
अनभिज्ञ....

ले आया सारा अज्ञान
अंत की ओर
किन्तु
मृत्यु के सन्निकट ही,
नहीं समीप प्रभु के ...
________________________________
So wrote...Eliot :
Endless invention, endless experiments
Brings knowledge of motion but not of stillness.
Knowledge of speech but not of silence
Knowledge of words and ignorance of World.
All our ignorance bring us nearer to death.
But nearer to death not nearer to God.
(Chorus from the Rock 1)
T.S.ELIOT.

No comments:

Post a Comment