चुनने होते हैं
प्रत्येक रचना के
अनुरूप शब्द,
चुस्त
कसे हुए हों
उपनाह
मुस-मुस जायेंगे
सुकोमल पांव
घुट जायेगा
तन-मन,
ढीले होंगे यदि
पदत्राण
होगी स्थिति
डावांडोल,
नहीं बढ़ पाएंगे
कदम…..
जो जानते है
इस सच को
वो हीउठाएंगे
यथोचित माप के संग
कागज़ और कलम……
(उपनाह/पदत्राण=जूते, shoes.)
No comments:
Post a Comment