Friday, June 18, 2010

क्षण...

क्षण के
आगे भी
क्षण
क्षण के
पीछे भी
क्षण...

भूल जा
उस क्षण को
जो
चला गया;
सजा लो
उस क्षण को
जो है,
ताकि,
संवरे
स्वतः
वह क्षण
आना है
जिसे...

No comments:

Post a Comment